Mail Us: ssadasbraup252347@gmail.com   
   Like us


ABOUT THE DEPARTMENT

संक्षिप्त परिचय

उत्तर प्रदेश शासन, नगर विकास अनुभाग-5, लखनऊ के अधिसूचना संख्या-3658/ 11-5-1985-68-डी0ए0-76, दिनांक 02 नवम्बर, 1985 के माध्यम से शक्तिनगर विशेष विकास क्षेत्र का गठन हुआ है। इस विशेष विकास क्षेत्र के अन्तर्गत ‘‘ जनपद-सोनभद्र के रावर्ट्सगंज तहसील के सोन नदी के दक्षिण स्थित समस्त क्षेत्र तथा दुद्धी तहसील का समस्त क्षेत्र’’ आच्छादित है। चूॅकि प्राधिकरण का गठन शक्तिनगर के नाम से हुआ है तथा शक्तिनगर इस विकास क्षेत्र की अन्तिम दक्षिणी सीमा (मध्य प्रदेश के सीमा) पर स्थित है जो विकास क्षेत्र की उत्तरी छोर (चोपन) से तथा पूर्वी छोर (विंढ़मगंज, झारखण्ड प्रदेश की सीमा पर स्थित है) से लगभग 100 किमी की दूरी पर स्थित है। जन सुविधा के दृष्टिगत शक्तिनगर विशेष विकास क्षेत्र का मुख्यालय विकास क्षेत्र सीमा के मध्य रेनुकूट रेलवे स्टेशन से मात्र 02-03 किमी की दूरी पर तथा रिहन्द बॉध के नजदीक पिपरी-231221 में स्थापित है। पिपरी मुख्यालय से शक्तिनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण की चौमुखी सीमाएॅ लगभग 40-50 किमी की दूरी पर स्थित है। वर्तमान में इस विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण में कार्यरत अभियन्ताओं के माध्यम से प्राधिकरण के सुनियोजित विकास का प्रयास किया जा रहा है तथा प्राधिकरण क्षेत्र में सुनियोजित विकास हेतु अवैध निर्माणों पर प्रभावी नजर रखते हुए भवन उपविधि के अनुरूप इस क्षेत्र में प्राधिकरण द्वारा मानचित्रों की स्वीकृति प्रदान की जा रही है। विन्ध्याचल की पहाड़ियों से आच्छादित यह पिछड़ा हुआ क्षेत्र विद्युत उत्पादन व खनिजों के उत्पादन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश ही नही अपितु पूरे देश के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इस विकास क्षेत्र का सम्पूर्ण क्षेत्रफल लगभग 4.25 लाख हेक्टेअर, जनसंख्या लगभग 9.00 लाख, क्षेत्र पंचायतों की संख्या 04, नगर पंचायतों की संख्या 05, राजस्व ग्राम पंचायतों की संख्या 241, ग्राम पंचायतों की कुल संख्या 392 है। इस विशेष विकास क्षेत्र के अन्तर्गत भारत सरकार के उपक्रम के रूप में नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन की दो सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट्स (रिहन्दनगर व शक्तिनगर), नार्दन कोलफिल्ड्स लि0 की बीना/खडिया/ककरी/दुद्धीचुआ व कृष्णशीला परियोजनाएं, उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम की ओबरा व अनपरा ताप विद्युत परियोजनाएं, लैन्को पावर प्रोजेक्ट्स, अनपरा, ओबरा/पिपरी जल विद्युत परियोजनाएं तथा निजी पावर प्रोजेक्ट्स के रूप में रेनुसागर पावर परियोजना (हिण्डालको) कार्यरत है। इसके अतिरिक्त निजी प्रतिष्ठान के रूप में हिण्डालको इण्डस्ट्रीज लि0, रेनुकूट/हाईटेक कार्बन फैक्ट्री, रेनुकूट/ग्रासिम केमिकल्स एण्ड इण्डस्ट्रीज लि0, रेनुकूट/अल्ट्राटेक सीमेन्ट इकाई, डाला सहित लगभग 300 स्टोन क्रशर इकाईयॉ कार्यरत है।


    उद्देश्य एवं कार्यकलाप

    उत्तर प्रदेश विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण अधिनियम 1986 के अधीन प्राधिकरण को निम्न कृत्य निर्धारित है:-
      1. विशेष विकास क्षेत्र, जिसके लिए उसका गठन किया गया है, सुनियोजित रीति से विकास कार्य को बढ़ाना तथा उसे सुनिश्चित करना।
      2. विशेष विकास क्षेत्र के लिए विकास योजना तैयार करना।
      3. राज्य सरकार द्वारा विकास योजना का अनुमोदन किये जाने के पश्चात् उसको कार्यान्वित करना।
      4. योजना को कार्यान्वित करने के प्रयोजनार्थ भूमि एवं अन्य सम्पत्ति का अर्जन, धारण, विकास प्रबन्ध, और निस्तारण करना।
      5. भवन निर्माण, अभियांत्रिकी, खनन क्रियाएं और अन्य निर्माण कार्य को कार्यान्वित करना।
      6. जल सम्भरण और विद्युत प्रदाय के सम्बन्ध में निर्माण कार्यो का निष्पादन करना और ऐसी उपयोगिता और सुख-सुविधा जैसे जल, विद्युत, जल निकाय और इसी प्रकार की सुविधाओं की व्यवस्था करना।
      7. सीवेज का निस्तारण करना और अन्य सेवाओं और सुख-सुविधाओं की व्यवस्था और उनका अनुरक्षण करना।
      8. विशेष विकास क्षेत्र का नगर पालिका सम्बन्धी प्रबन्ध उसी रीति से करना जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश नगर महापालिका अधिनियम 1959 के अधीन नगर महापालिका द्वारा किया जाता है।
      9. ऐसे सभी कृत्यों का अन्यथा सम्पादन करना जो विशेष विकास क्षेत्र के सुनियोजित विकास के प्रयोजनार्थ और उससे आनुषंगिक प्रयोजनों के लिए आवश्यक या समीचीन हो।
    परन्तु खण्ड (8) और (9) में विनिर्दिष्ट कृत्यों का सम्पादन तब तक नही किया जायेगा जब तक राज्य सरकार द्वारा ऐसे अपेक्षित न हो।

    संरचना एवं संगठन

    शक्तिनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण का गठन उत्तर प्रदेश विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण अधिनियम 1986 (उत्तर प्रदेश अधिनियम संख्या 9 सन् 1986) की धारा 4 की उपधारा 3 के अधीन किया गया है तथा इस अधिनियम के अधीन दिये गये प्राविधानों एवं उपबन्धों के तहत् यह प्राधिकरण कार्यरत है। प्राधिकरण के कार्यो का संचालन प्राधिकरण बोर्ड के द्वारा होता है जिसमें उ0 प्र0 शासन, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग की अधिसूचना संख्या-2808/9आ-6-07-47डीए/76, दिनांक 31 जुलाई, 2007 द्वारा आयुक्त, विन्ध्याचल मण्डल, मिर्जापुर को प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अध्यक्ष एवं सचिव के अतिरिक्त निम्न पदेन सदस्य होते है:-

      1. सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार।
      2. सचिव, वित्त विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार।
      3. सचिव, नियोजन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार।
      4. ऐसे प्रत्येक जिले का जिसका कोई भाग विशेष विकास क्षेत्र में सम्मिलित हो, जिला मजिस्टेªट, पदेन सदस्य होगा।
      5. मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक, उ0 प्र0,
      6. अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश जल निगम।
      7. अध्यक्ष, उ0 प्र0 राज्य विद्युत उत्पादन निगम लि0,
      8. मुख्य महाप्रबन्धक, अनपरा तापीय परियोजना, अनपरा, सोनभद्र।
      9. महाप्रबन्धक, एनटीपीसी, सिंगरौली सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट्स, शक्तिनगर, सोनभद्र।
      10. महाप्रबन्धक, एनटीपीसी, रिहन्द सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट्स, रिहन्दनगर, सोनभद्र।
      11. महाप्रबन्धक, नार्दन कोल फिल्ड्स लि0, बीना परियोजना, बीना, सोनभद्र।
    उत्तर प्रदेश शासन द्वारा शक्तिनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में आयुक्त, विन्ध्याचल मण्डल, मिर्जापुर को एवं अध्यक्ष, साडा द्वारा दिनांक 12.06.2017 से श्री उमाकान्त त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), सोनभद्र को सचिव पद का कार्यभार सौपा गया है।

     

सृजित पद एवं उसके सापेक्ष कार्यरत अधिकारियों/कर्मर्चचारियों का विवरण
क्र0 पदों का विवरण सृजित पद भरे पदों की सं0 रिक्त पद
1
सचिव 01 -- 01
2
लेखाधिकारी 01 -- 01
3
सहायक अभियन्ता 02 01 01
4
लेखाकार 01 01 --
5
सहायक नगर नियोजक 01 -- 01
6
अवर अभियन्ता 04 04 --
7
प्रधान लिपिक 01 -- 01
8
सर्वेअसिस्टेन्ट(सर्वेक्षण सहायक) 01 -- 01
9
कम्प्यूटर आपरेटर 01 01 --
10
आशु0 कम कम्प्यूटर आपरेटर 01 -- 01
11
लेखा लिपिक 01 01 --
13
ड्राफट्मैन 01 -- 01
14
लिपिक/टंकक 01 01 --
15
स्टोर कीपर 01 01 --
16
सर्वेयर 02 02 --
17
ट्रेसर 01 01 --
18
चतुर्थ श्रेणी 05 05 --
19
लिपिक (अधिसंख्य पद) 02 02 --
20
चपरासी (अधिसंख्य पद) 04 04 --
21
चपरासी (अधिसंख्य पद) 01 01 --

MORE